आरपीएफ की कार्रवाई: 19 लाख का गांजा लेकर दो तस्कर गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची में नशे के खिलाफ चल रही आरपीएफ की कार्रवाई में एक और सफलता मिली है। शनिवार को आरपीएफ की टीम ने रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर दो तस्करों को 19 लाख रुपये मूल्य के गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर ओड़िशा से गांजा खरीदकर बिहार में खपाने की योजना बना रहे थे।
तस्करों की पहचान
गिरफ्तार तस्करों की पहचान विनोदराम और दशरथ गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों व्यक्ति रुपही टांड, जिला पश्चिम चंपारण, बिहार के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे संबलपुर, ओड़िशा से गांजा लेकर हटिया पहुंचे थे और इसे ऊंची कीमत पर बिहार में बेचना चाहते थे।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया
आरपीएफ रांची मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर स्टेशन और ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में, 20 जुलाई को उपनिरीक्षक सूरज राजबंशी और उनकी टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर संदेहास्पद अवस्था में बैठे दो व्यक्तियों को भारी बैग के साथ देखा। पूछताछ के दौरान उन दोनों ने अपने नाम बताये और उनकी तलाशी लेने पर बैग से मारिजुआना के पैकेट बरामद हुए।
बरामदगी का विवरण
तलाशी में कुल 19.4 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसका अनुमानित मूल्य 19,40,000 रुपये है। तस्करों ने यह भी स्वीकार किया कि वे पूर्व में भी कई बार बिहार में गांजे की सप्लाई कर चुके हैं और अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी है।
आरपीएफ ने दोनों तस्करों को जीआरपी के हवाले कर दिया है, और नशे के खिलाफ उनकी यह कार्रवाई जारी रहेगी।