लव जिहाद और धर्मांतरण का विरोध करेगा आदिवासी समाज,हुआ महाजुटान
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जामताड़ा जिला में आदिवासी समाज के लोग अब लव जिहाद और धर्मांतरण का जवाब महाजुटान के साथ जनअभियान से देने की तैयारी में जुटे गए हैं। पिछले दिनों करमाटांड़ के ताराबहाल स्थित निजकजरा गांव से शुरू हुई आदिवासी समाज की यह मुहिम अब जनअभियान का रूप लेकर गांव-गांव तक पहुंच रहा है। शनिवार को इसी कड़ी में समाज के बहू-बेटियों का धर्म परिवर्तन करवाने की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से करमाटांड़ प्रखंड के फोफनाद में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत गांव में मुखिया योगेंद्र टुडू ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की।
इस दौरान लोगों ने निर्णय लिया कि आदिवासी समाज में जो भी शराब का व्यवसायिक इस्तेमाल करेगा उनके घरवालों के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। वह अपने समाज के लोगों के बीच ही शराब का देन-लेन कर सकता है। इतना ही नहीं, शाम 6बजे के बाद गांव का कोई भी व्यक्ति शराब पीता और पिलाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।