आदित्यपुर में दो शराब की दुकानों में चोरी, पांच नकाबपोश अपराधियों ने किया वारदात
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बीती रात दो सरकारी शराब की दुकानों में चोरी की घटना हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पांच नकाबपोश अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
सातबोहिनी मोड़ और लाल बिल्डिंग चौक के पास स्थित शराब की दुकानों में चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने लाखों रुपये की शराब पर हाथ साफ किए हैं। सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि जब उन्होंने अपराधियों को रोकने का प्रयास किया, तो उनके द्वारा जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
फिलहाल आबकारी विभाग चोरी की गई शराब का आकलन कर रहा है। बता दें कि इससे पूर्व भी जिले के शराब दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।