बजट : आयकर स्लैब में बदलाव, तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, 15 लाख की आय पर 20 फीसदी टैक्स
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को प्रस्तुत बजट में आयकर स्लैब में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 15 लाख की आय पर अब 20फीसदी से ज्यादा टैक्स नहीं लगेगा। साथ ही, स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है, जिससे तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
नई आयकर स्लैब:
0-3 लाख: कोई टैक्स नहीं
3-7 लाख: 5% टैक्स
7-10 लाख: 10% टैक्स
10-12 लाख: 15% टैक्स
12-15 लाख: 20% टैक्स
15 लाख से अधिक: 30% टैक्स
इसके अलावा, वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए बढ़ाया गया है, जिससे 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता ने हमारी सरकार को भारत को मजबूत विकास और सर्वांगीण समृद्धि के पथ पर ले जाने का अनूठा अवसर दिया है।
बजट में नौ प्राथमिकताओं का निर्धारण किया गया है, जिसमें उत्पादकता, कृषि क्षेत्र की मजबूती, विनिर्माण और सेवाएं तथा अगली पीढ़ी के सुधार शामिल हैं। उत्पादन बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन क्लस्टरों को बढ़ावा दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि अगले दो साल में देशभर में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।