Education

डीएवी गुवा में पुस्तक एवं स्कूल वैग का वितरण किया शिक्षा समाज को ज्ञानवान, सशक्त, समृद्ध, और सुखी बनाती है – -कमल भास्कर

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में हर साल की तरह, इस साल भी सीएसआर विभाग सेल गुवा ओर माइंस द्वारा गुआ क्लब में बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं शिक्षा के प्रचार -प्रसार हेतु पुस्तक एवं स्कूल वैग का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि सेल गुवा सीजीएम (माइन्स) कमल भास्कर एवं डीजीएम (सीएसआर) अनील कुमार ने की। कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक गुवा में पढ़ने वाले सीएसआर गांवों के 46 बीपीएल छात्रों को किताबें की प्रतियां, स्टेशनरी आइटम एवं स्कूल वैग वितरित किया गया ।

सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने बच्चों को बताया कि शिक्षा समाज को ज्ञानवान, सशक्त, समृद्ध, और सुखी बनाती है। शिक्षा समाज में सामाजिक न्याय, समानता, एकता, और शांति को बढ़ावा देती है। डीजीएम (सीएसआर) अनील कुमार ने कहा कि शिक्षा समाज में गरीबी, अशिक्षा, अज्ञानता, अन्धविश्वास, और अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने में मदद करती है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा लगता है।


कार्यक्रम के जीएम (सीसी) कवि सूर्य बेहरा, जीएम (प्रोजेक्ट) आर के बंगा, जीएम (एमएम) वीके सिंह और डीजीएम (जीईओ) डॉ. आनंद ने भी बच्चों में सामग्री वितरण की । सेल गुवा के सीएसआर के तहत आसपास गांवों के लगभग 50 बीपीएल छात्रों को गुआ ओर माइंस के द्वारा सीएसआर के तहत मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है । लाभान्वित होने वाले स्थानीय ग्रामीण छात्रों को कुल फीस, किताबें, प्रतियां, स्टेशनरी आइटम, स्कूल बैग, वर्दी जूते आदि प्रदान बीते वर्षों से की जाती रही है । सीएसआर के तहत ही बीएसएल-सेल के प्रायोजन के तहत गुवा ओर माइंस द्वारा अगले महीने उक्त सभी लाभुक बीपीएल छात्रों को वर्दी, जूते व अन्य सामग्री प्रदान किया जाएगा । डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा राय ने सेल गुवा प्रबंधन के प्रति धन्यवाद झापित करते हुए बतायी कि आज के बच्चे, कल के भविष्य के भारत हैं। बेल प्रबंधन के सहयोग के अनुकूल ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने हेतु कृत संकल्पित हो बेहतर शिक्षा प्रदान कर रही है। मौके पर सहयोगी सेल कर्मी के तौर पर रमेश गोप, श्रीनिवास राव,देवाशीष चक्रवर्ती एवं शालिनी सांडिल देखे गए ।मौके पर डीएवी गुवा के छात्रों मे विकास रनजन पूरती, फ्रैंकलिन जोन बाबा, जर्मन पूरती,


कबीता पुरती,राज पूरती, विकाश पुरती, मनीषा पूरती,मरियम पूरती,बाबूलाल लागूरी प्रशांत चाँपिया,सोनाराम लागुरी,सोनाराम चाँपिया,वैभावी सांडिलरीतू सांडिल,अंसु दास,गोपीबंद दास,जासमिन पूरती,लंका पूर्ति,पृथ्वी चाँपिया,मनीसा पूरती,मेमबति चमपिया व अन्य बच्चों के चेहरा पठन पाठन सामग्री मिलने से खिल उठे । अभिभावकों के काफिला में माधव चाँपिया ,मदन चापिया, प्रशांत चाँपिया, सुमित्रा पूति रंजीत, टीर पूर्ति व अन्य कई बच्चों के साथ शामिल दिखें।

Related Posts