Regional

डीएवी गुवा को बेहतर शिक्षण संस्थान बनाने हेतु सेल गुवा प्रबंधन द्वारा हर तरह की सुविधाओं से विद्यालय को चकाचक किया जाना अनिवार्य है – -रामा पांडेय

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों की सुविधाओं एवं विद्यालय के भवन का मुआयना करने हेतु क्षेत्रीय मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों के सदस्यों एवं पदाधिकारियो ने स्कूल के प्राचार्या उषा राय
के साथ वार्ता कर समस्याओं की जानकारी ली ।
यूनियन प्रतिनिधियो की अध्यक्षता कर रहे मजदूर नेता सह झारखंड मजदूर संघ अध्यक्ष रामा पांडेय, झारखंड मजदूर संघ महासचिव अन्तरयामी महाकुड, पंचम जार्ज, मंगल पूर्ति,क्षेत्रीय इंटक सचिव जय सिंह नायक, क्षेत्रीय सीटू अध्यक्ष मनोज मुखर्जी व अन्य ने विद्यालय के भवन पर वर्षा ऋतु से पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी ली ।


उन्होंने विद्यालय के पिछले हिस्से में गिरे हुए दीवार को प्रमुखता से देखा एवं इसके अभिलंब निर्माण करने का
अश्वासन विद्यालय प्रबंधन को दिया ।साथ ही साथ कक्षा एलजी के छत से होने वाले पानी के रिशाव के प्रति प्रतिक्रिया देते हुए सेल प्रबंधन के द्वारा अविलंब बनवाए जाने का आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर मजदूर नेता सह झारखंड मजदूर संघ अध्यक्ष रामा पांडेय ने सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर एवं सेल प्रबंधन के अन्य पदाधिकारी से अपील करते हुए बच्चों के सुविधाओं में विस्तार की माँग की।

मजदूर नेता रामा पाण्डेय ने कहा कि डीएवी गुवा विद्यालय को बेहतर शिक्षण संस्थान बनाने हेतु विद्यालय को हर तरह सुविधाओं से चकाचक किया जाना अनिवार्य है। यूनियन के अन्य प्रतिनिधियों ने लंबित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग सेल गुवा प्रबंधन से की उन्होंने कहा कि जब तक बच्चे खुशहाल नहीं रहेंगे,

 

तब तक शिक्षा के प्रचार एवं प्रचार का लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता है ।क्षेत्र के ग्रामीण आदिवासी बच्चों के बेहतर शिक्षण हेतु विद्यालय में हर तरह की सुविधाओं का उपलब्ध होना उन्होंने अनिवार्य बताया ।मौके पर यूनियन के अन्य कई सदस्य भी देखे गए ।

Related Posts