एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बच्चो ने केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु किया पौधारोपण
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 27 जुलाई को केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु के वर्ग 1 के 35 बच्चों द्वारा अपनी माँ की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में अपनी माँ के नाम एक-एक पौधा लगाया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य डा0 आशीष कुमार ने वन विभाग के साथ मिलकर आयोजित किया था।
प्राचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान अब एक जन आंदोलन बन गया है। यह माँ और धरती माँ के प्रति जनमानस के सम्मान का प्रकटीकरण है। हर व्यक्ति एक पौधा लगाकर मां और धरती मां को सम्मान दे रहा है।
आज इसी अभियान के तहत हमारे विद्यालय के 35 बच्चों ने अपनी-अपनी माँ को बुलाकर उनकी उपस्थिति में एक-एक पौधा अपनी माँ के नाम लगाया है। बच्चों ने कहा कि अभी उन्हें इसी विद्यालय में लंबी पढा़ई करना है। हर दिन वह स्वंय द्वारा लगाये गये पौधों की देखभाल कर उसे विशाल पेड़ में परिवर्तित करना है।
पर्यावरण का नुकसान से अनेक प्रकार की विपदा, मौसम व जलवायु परिवर्तन, भीषण गर्मी, कम वर्षा आदि अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उप प्राचार्य रविशंकर चौधरी, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकायें व वन विभाग की टीम मौजूद थे।