जुबली पार्क के पास से लोगों ने गाड़ी चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230619-WA0010-581x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के जुबली पार्क गेट नंबर 1 के आगे जयंती सरोवर के पास से सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉकरों ने बाइक चोरी करते हुए एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस दौरान पकड़े गए युवक को लोगों ने पीटा भी है।
बताया जा रहा है कि जुबली पार्क में प्रात के समय बड़ी संख्या में लोग टहलने आते हैं।वे अपने वाहन गेट के बाहर खड़ा करते हैं। इस दौरान अनेक चोर मौका पाकर बाइक की चोरी करते रहे हैं।
आज भी प्रातः के समय एक युवक अपनी मोटरसाइकिल से आया और बाइक खड़ा कर पेट्रोल निकालने लगा।
जबकि उसका एक और साथी बाइक चोरी करने के लिए हैंडल लॉक खोलने लगा। इस बीच उस बाइक के मालिक की नजर पड़ गई और उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके कारण आसपास के मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग जमा हो गए और एक युवक को पकड़ लिया । उसकी पिटाई हुई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और बाइक चोर को पकड़ कर थाना ले गई है।