सुबह 9 बजे से प्रबंधक और अभावीप छात्र नेताओ के साथ छिड़ी थी तीखी नोकछोक,फिर हुआ छात्र हित में समाधान
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् , राँची महानगर द्वारा पुनः झारखंड अधिविद परिषद का घेराव 11 वी के छात्रों के समर्थन में किया गया , छात्र नेता सौरव बोस एवं रोहित शेखर ने अधिविद परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो से बात कर छात्रों के समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही।
राँची विश्वविद्यालय छात्र संघ पूर्व सचिव सौरव बोस ने अध्यक्ष अनिल कुमार महतो के समक्ष छात्रों का पक्ष रखा और तत्काल समस्या का समाधान करने को ले कर प्रबंधक को चेतावनी दी।
मौजूद राँची महानगर मंत्री रोहित शेखर ने झारखंड अधिविद परिषद् के अध्यक्ष को चेताया की दी गई, अवधी के अंतराल में अगर समस्या का समाधान नही हुआ तो झारखंड अधिविद परिषद् के साथ साथ झारखंड स्कूली शिक्षा विभाग कार्यालय तक सभी छात्र, उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और इसकी पूरी जवाबदेही केवल और केवल अधिविद परिषद् की हीं होगी।
अ.भा.वी.प छात्र नेताओ को सूचित कर अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने बताया की नियुन्तम २० दिन के अंदर सभी छात्रों के परीक्षा पत्र को पुनः जाँच कर ओ.एम.आर पत्र में हल्की फुलकी त्रुटि को भी अनदेखा कर के और छात्रों के हित में फ़ैशला लिया जाएगा। उसके बावजूद भी अगर किन्ही छात्र को अंक से समस्या हो, तो परीक्षा पत्र स्क्रूटनी के लिए जाँच शुल्क 50₹ जमा करने के साथ , छात्र अपनी परीक्षा पत्र पुनः जाँच कर सकते हैं।
वहीं मौजूद रवि राजपूत ने छात्रों को संबोधित किया और आश्वाशन दिया की अध्यक्ष के निर्देश के अनुशार छात्र इस आश्वाशन को स्वीकार कर रहे हैं और प्रबंधक के निर्णय का प्रतीक्षा कर रहे हैं और इसके साथ साथ आंदोलन के लिए भी तत्पर रहेंगे।
छात्रों की माँग
परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का प्रबंधक से यह माँग था की उनकी परीक्षा पत्र को पुनः जाँच किया जाये या छात्रों को हीं उनकी परीक्षा पत्र को पुनः देखने का अनुमति दिया जाये।
समाधान :
अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने छात्रों की माँग को स्वीकार किया है और साथ हीं समाधान बताते हुए सभी जिलो के लिए आश्वाशन भी दिया है
जिन भी छात्र का परीक्षा अंक में त्रुटि हुईं है :-
राँची ज़िले के छात्र , अपने महाविद्यालय से आवेदन पत्र फॉरवर्ड करवा कर JAC कार्यालय में जमा करेंगे।राँची से बाहर ज़िले के छात्र अपने हीं ज़िले में डी.ई.ओ कार्यालय में अपनी आवेदन पत्र को जमा करा सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन पत्र के साथ “अंक पत्र,एडमिट कार्ड का फोटो कॉपी” सामिल है।अध्यक्ष ने रजिस्ट्रेशन को ले कर भी बात कही की इन सभी जटिल समस्या को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की अवधि को भी बढ़ाया जाएगा।
मौक़े पे झारखंड के विभिन्न महाविद्यालय के छात्र छात्रा मौजूद थे।