Crime

फर्नीचर दुकानदार की पत्थर से कूचल कर हत्या न्यूज़ लहर संवाददाता

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड: देवघर जिले में फर्नीचर दुकानदार किशन सिंह
(27 वर्ष)की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। यह घटना जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के देवसंघ-सातर रोड के समीप माया पहाड़ी-दयाल गार्डेन के बीच स्थित झरिया बगान में हुई है।

सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे कुंडा थाने की पुलिस वहां पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पाटमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की स्क्रीन टूटी मोबाइल सहित एक शराब की बोतल, दो पानी की बोतल व तीन डिस्पोजेबल ग्लास जब्त किया है।पुलिस जाँच में जुटी है।
किशन मूल रूप से सारठ थाना क्षेत्र के करहैया गांव का रहनेवाला था और रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर में घर बनाकर परिजनों के साथ रहता था।बायपास सकुर्लर रोड पर पेट्रोल पंप के समीप उसकी फर्नीचर की दुकान है।सोमवार रात करीब 9:30 बजे किसी परिचित के बुलाने पर दुकान बढ़ाकर निकला।उसके बाद रातभर वह गायब रहा। एक बार रात करीब 10 बजे मोबाइल पर उसकी मां से बात हुई थी। उसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। रातभर परिजन उसकी खोजबीन करते रहे। सुबह में पुलिस ने लाश बरामद होने की खबर दी। बताया जा रहा है कि अपराधी पहले दुकानदार किशन के साथ बैठकर शराब का सेवन किए। संभवत किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद किशन की हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले पूर्व परिचित

Related Posts