एक बच्चे के पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर क्षेत्र मांझी टोला निवासी दिलीप दण्पात में अपने गोडाउन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने उसके शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है मृतक दिलीप दण्पात परिवारिक कारणों से तनाव में था।वह बीती रात मांझी टोला रैन बसेरा के पास अपने गोडाउन के अंदर फांसी लगा ली थी। परिवार के लोगों ने उसे फांसी से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए।यहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार मृतक बहुत ही मिलनसार और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाला युवक था।उसकी एक बच्ची है।