Regional

इस्कॉन हरे कृष्णा हरे रामा कार्यालय से भगवान जगन्नाथ को रथ यात्रा बड़े धूम धाम से निकाली

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू के मेदिनीनगर शहर के पुलिस लाइन रोड स्थित इस्कॉन हरे कृष्णा हरे रामा कार्यालय से भगवान जगन्नाथ को रथ यात्रा बड़े ही धूम धाम से निकाली गई । रथ यात्रा मेदिनीनगर शहर के साहित्य समाज चौक, गीता भवन , छह मुहाँन चौक , शदीक चौक , बेलवाटिका चौक , स्टेशन रोड , कचहरी चौक , रेड़मा ओवर ब्रिज होते रेड़मा चौक , बाईपास रोड , बैरिया चौक , सूदना गायत्री मंदिर होते पुलिस लाइन रोड इस्कॉन कार्यालय तक जाकर समाप्त होगी । वही रथ यात्रा में हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे वही गाजे बाजे और शोभा यात्रा के साथ भगवान जगन्नाथ जी की निकाली गई रथ यात्रा । सभी श्रद्धालुओं ने रथ का रस्सी भी खिंचा और भगवान का नमन किया । वही रथ यात्रा के दौरान अध्यक्ष मंगल सिंह , एसपी चंदन सिन्हा , आईपीएस ऋषभ गर्ग,एसडीपीओ सुरजीत कुमार , ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह, टीओपी 4 प्रभारी राणा , टीओपी 3 प्रभारी मन्टुस महतो, टीओपी 2 प्रभारी रुद्रनन्द सरस समेत कई जवान भी रहे मौजूद । वही पूरे शहर में इस्कॉन के सदस्यो के द्वारा प्रसाद का किया गया बितरण साथ ही बिभिन्न पूजा कमिटी के द्वारा सभी जगह पर शर्बत, लस्सी, पानी बोतल समेत कई खाने की सामग्री का किया गया बितरण*

Related Posts