सारंडा जंगल में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, कोबरा बटालियन का एसआई घायल,एयर लिफ्ट किया गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: पश्चिम सिंहभूम जिला में गुरुवार, 8 अगस्त को सुबह, नक्सलियों के खिलाफ सारंडा जंगल में सर्च ऑपरेशन चल रहा था। सुरक्षा बलों को बालिबा गांव के घने जंगलों में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ, कोबरा 209वीं बटालियन और झारखंड पुलिस के जवान शामिल थे।

नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट
सुबह लगभग डेढ़-दो किलोमीटर दूर नक्सली कैंप की तरफ बढ़ रहे कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट किया। इस विस्फोट में कोबरा बटालियन के सब-इंस्पेक्टर जीतेन्द्र घायल हो गए।

घायल एसआई का इलाज
घायल एसआई को घटनास्थल से सुरक्षित जगह लाया गया और बेहतर इलाज हेतु हेलिकॉप्टर से कोलाइबुरु मैदान भेजा गया। सुबह 9:37 बजे हेलिकॉप्टर ने एसआई को लेकर वहां से उड़ान भरी।

इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की, लेकिन एक अधिकारी घायल हो गया।


घायल एसआई का जल्द स्वास्थ्य लाभ होने की कामना है।















