Regional

जंगल बर्बाद हो रहे है इसलिए हाथी बस्ती गाँव की ओर आ रहा है : अरुण कुमार (रेंजर )

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड:लोहरदगा जिला स्थित भंडरा प्रखंड के बड़ागाईं पंचायत के खिजरी गाँव मे 16हाथियों का झुण्ड फसलों को बर्बाद कर रहा है |
लोग भयभीत मे जीवन गुजार रहे हैं |

इस सम्बन्ध मे फारेस्ट विभाग के रेंजर अरुण कुमार से दूरभाष से वार्ता करने पर उन्होंने कहा की हाथियों के समीप कोई मानव नहीं जाये इसकी तैयारी विभाग से किया गया है और शाम को या रात्रि को हाथियों को उनके गंत्वय रास्ते पर धकेलने का कार्य किया जाता है,

उन्होंने बताया की हाथियों का कोरिडोर भंडरा और चट्टी होते हुए अमालिया तक जाति है अन्यथा वापस कुडू रेंज मे भी चला जाता है, पूर्व मे अक्टूबर नवंबर मे हाथी का झुण्ड कोरिडोर मे आता जाता था लेकिन अब कभी भी आ जाता है,

पूछने पर की जंगल बर्बाद हो रहे है उन्हें खाना नहीं मील रहा होगा जंगल मे इसलिए बस्ती की ओर आने लगा है क्या? तब उन्होंने कहा की हाँ ये भी हो सकता है

इसलिए पर्यावरण की रक्षा निमित्त जंगल बचाना जरुरी है साथ ही उन्होंने कहा की हाथियों से दुरी बनाये रखें उन्हें प्रणाम नहीं करें और न पत्थर फेंके इससे हाथी गुस्सा होकर जानलेवा हमला कर सकता है, बचाव ही सुरक्षा है |

Related Posts