Crime

*सरायकेला में अवैध शराब अड्डे पर छापेमारी, बड़ी मात्रा में शराब और जावा महुआ जब्त*

न्यूज़ लहर संवाददाता झारखण्ड:सरायकेला-खरसावां जिले में अधीक्षक उत्पाद के निर्देशानुसार अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। चौका थाना क्षेत्र के चुटियाखाल गाँव में एक घर के पीछे संचालित अवैध शराब अड्डे पर छापेमारी की गई। इस दौरान 200 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया और 20 लीटर महुआ चुलाई शराब ज़ब्त की गई।

इसके साथ ही, चांडिल थाना क्षेत्र के रावतारा और करनीडीह में दुकानों की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान विभिन्न राज्यों के लिए निर्धारित अवैध शराब जब्त की गई,

जिसमें “फॉर सेल इन वेस्ट बंगाल” मार्क वाली मैकडॉवेल व्हिस्की के 375 मिलीलीटर के 6 पीस, “फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश” मार्क वाली किंग्स गोल्ड व्हिस्की के 750 मिलीलीटर के 18 पीस, गॉडफादर बीयर के 650 मिलीलीटर के 15 पीस, और 180 मिलीलीटर की 28 पीस देशी शराब शामिल हैं।

प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध शराब व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Related Posts