ग्रामीणों की सुझबूझ से गोवंश तस्करी नाकाम, 6 पशु जब्त, तस्कर फरार**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड:रांची जिला स्थित नामकुम थाना क्षेत्र के राजा उलातू में ग्रामीणों की सतर्कता के चलते तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 6 गोवंशीय पशुओं को बचा लिया गया। शनिवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे, टाटा मैजिक (जेएच 01बीए 2625) नामक वाहन राजाउलातू चौक पर खराब हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को शक हुआ।
जब ग्रामीण वाहन के पास पहुंचे, तो उसमें सवार चार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने तुरंत उनका पीछा किया, लेकिन तस्कर फरार होने में सफल रहे।
वाहन की जांच करने पर, ग्रामीणों ने पाया कि उसमें 6 गोवंशीय पशुओं को ठूंसकर बांधा गया था। इनमें से दो पशु इतनी खराब हालत में थे कि वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टाटा मैजिक वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वाहन मालिक और अन्य तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों की इस सतर्कता से तस्करी का यह प्रयास नाकाम हो गया और गोवंशीय पशुओं को कत्लखाने पहुंचने से पहले ही बचा लिया गया।