Uncategorized

विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में भारतीय जनता पार्टी सारंडा मंडल के तत्वधान में नयागांव में जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन का अध्यक्षता सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास ने किया। मुख्य वक्ता के रुप में अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गीता बालमुचू उपस्थित थी । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का कार्य चल रहा है । पूर्व की सरकार की तुलना में वर्तमान केंद्र की सरकार विकास का पैसा सीधा लाभुक के खाते में पैसा पहुंचती है । गरीबों को प्रधानमंत्री आवास, उज्जवल योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ सीधा जनता को मिल रही है । सरकार देश की गरीब जनता को एक रुपये किलो अनाज दे रही है । भाजपा नेता मंगल सिंह गिलुवा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार केंद्र के भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही धान के बोरे में अपना तस्वीर छपवाकर अपना श्रेय लेने का कार्य कर रही है। यह बात जनता को घर घर जाकर बताने की आवश्यकता है । झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने कहा कि राज्य में गठबंधन की हेमंत सरकार लूट, खसोट और भ्रष्टचार की सरकार है । राज्य में आदिवासी , मूलवासी , महिला सुरक्षित नहीं है । खुलेआम आदिवासियों को शोषण किया जा रहा है । महिलाओं के साथ हत्याएँ और बलत्कार जैसे घटना घट रही है । श्री गगाराई ने कहा कि वर्तमान सरकार चुनाव से पूर्व किये वादा पूरा करने में विफल है । युवाओं को नौकरी, बेरोजगारी भत्ता , पारा शिक्षक और आंगनबाड़ी सेविका सहायिका , सहियाओं स्थायीकरण नहीं कर पाई । जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण सड़क व अस्पताल की स्थिति काफी दयनीय है । इस मौके पर एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष शंभु हाजरा, भाजपा नेता मंगल सिंह गिलुवा, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजीत कोड़ा, सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास, नोवामुंडी प्रखंड प्रमुख पुनम गिलुवा, नोवामुंडी मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन गोप, जगन्नाथपुर मंडल अध्यक्ष राई भूमिज, किसान मोर्चा जिला महामंत्री संजय बारिक, सारंडा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष फरफुल्लो महाकुड़, परमेश्वर महतो, अनुज जेराई, मंगल गोप, गौतम महतो, साहु पुरती, अशोक पान, रानी तिरिया,बेणुधर बारिक, हेमंत गोप, पप्पु गौड़, हरिचरण सांडिल, बसंती बेहरा, सुधीर कारवा, आके प्रधान, दामोदर बारी आदि उपस्थित थे।

Related Posts