Regional

कोड़ा दंपति के प्रयास से किरीबुरू में मार्केट में लगा 200 केवी का नया ट्रांसफार्मर   

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखण्ड: पश्चिम सिंहभूम जिला में बीते 16 अगस्त से ट्रांस्फार्मर जलने की वजह से बिजली समस्या से जूझ रहे मेन मार्केट, किरीबुरु के लगभग 100 परिवारों को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा़ एवं पूर्व सांसद गीता कोडा़ के सकारात्मक प्रयास से तत्काल राहत मिली। कोडा़ दम्पत्ति के प्रयास से 200 केवी का नया ट्रांस्फार्मर मेन मार्केट के लोगों को विद्युत विभाग द्वारा चाईबासा से सोमवार को उपलब्ध कराया गया।

उसके बाद विभाग ने ट्रांस्फार्मर के साथ अपने कर्मचारियों को भेज नया ट्रांस्फार्मर सोमवार की शाम को हीं लगाकर उसे चार्ज करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया है।

इसके लिये मेन मार्केट की तमाम जनता ने कोडा़ दम्पत्ति के प्रति आभार जताते हुये कहा कि बीते 4-5 दिन से वह बिजली संकट से परेशान होकर कोडा़ दम्पत्ति को फोन कर मदद की गुहार लगाया था। उन्होंने तत्काल मदद कर हमारी समस्या को दूर किया।

इस दौरान बच्चों का पढा़, मोबाइल चार्ज, पानी आदि तमाम प्रकार की बिजली से जुड़ी समस्याओं से जूझना पडा़।

Related Posts