Crime

आईटी छापेमारी में15 किलो सोना, 100 किलो चांदी और नकदी बरामद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

यूपी: राजधानी लखनऊ के कानपुर के सराफा कारोबारी राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स से कनेक्शन की तलाश में आयकर विभाग की छापेमारी लखनऊ में चल रही है। दूसरे दिन भी आयकर विभाग की छापे मारी जारी है। कारोबारी के यहां से मिले 15 किलो सोने और 100 किलो चांदी के स्टॉक की अधिकारी जांच कर रहे हैं। कार्रवाई के दौरान कई जगह बड़ी संख्या में नकदी भी बरामद हुई है।
मिली नकदी का बिक्री से मिलान किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जांच के दौरान चौक के एक सराफा कारोबारी के यहां से 15 किलो सोना और 100 किलो चांदी मिली है।आयकर विभाग के 26स्थानों पर छापेमारी की थी। जिसमें चार स्थानों पर जांच पूरी होने की सूचना है। वहीं कारोबारी के यहां से मिले सोने-चांदी के स्टॉक की अधिकारी जांच कर रहे हैं। स्टॉक रजिस्टर से भी खरीद-फरोख्त का मिलान किया जा रहा है।स्टांप रजिस्टर से बरामद होने चांदी और रुपया का मिलान सही नहीं होने पर व्यवसाई के सभी सामानों को जप्त कर, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts