रिजनल जॉइंट डायरेक्ट कोल्हान की निर्मला कुमारी बरेलीया का हार्ट अटैक से हुआ निधन ,जमशेदपुर में दिल का दौरा पड़ा….. शिक्षा जगत मे शॉक की लहर, अपूरणीय क्षाति कर्मठ और मृदु स्वाभाव के साथ कठोर निर्णय लेने वाली पदाधिकारी थी : शैलेन्द्र सुमन (प्रदेश अध्यक्ष झापसा )

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लोहरदगा में झापसा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र सुमन ने बताया की झारखंड के नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के प्रति सदैव समर्पित और संकल्पित रहने वाली एक कर्मठ पदाधिकारी (निर्मला कुमारी बरेलिया, (रिजनल जॉइंट डायरेक्ट ऑफ़ एजुकेशन कोल्हान प्रमंडल ) के आकस्मिक निधन से पूरा विभाग मर्माहत है, दिल का दौरा के कारण अब वो हमारे बीच नहीं रहीं। थोड़ी समय के लिए तो यकीन नहीं हुआ, चूंकि दैनिक जीवन के रूटीन के मुताबिक अपने सेहत के प्रति काफी सचेत रहती थीं।
परंतु ईश्वर के आगे इंसान की मर्जी नहीं चलती है, निर्मला कुमारी बरेलीया चीरी डायट, लोहरदगा एवं लातेहार में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर सेवा दीं थीं । अक्सर कार्यों, शिक्षा जगत की विभिन्न समस्याओं को लेकर मिलना होता था तो सुनने के बाद ऑन द स्पॉट समस्या का निराकरण करती थीं। प्रायः हंसमुख रहने वाली पदाधिकारी कभी कभी पारिवारिक जीवन की भी चर्चा करती थीं । रामगढ़ में ही इनके डॉक्टर भाई भी इनकी कार्य को सराहा करते थे,
चूंकि उस समय लातेहार और लोहरदगा दोनों जगह के प्रभार में थीं। जमशेदपुर तबादला होने के बाद अपने व्यस्तम समयों में भी चर्चा करतीं । लोहरदगा में झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव सह अब सेवानिवृत प्रभारी प्रधानाध्यापक किशोर कुमार वर्मा की पेंशन की समस्या विगत 8माह तक पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी चौधरी जी द्वारा रोके रहने और प्रताड़ित करने का मामला जब संज्ञान में आया तब ऑनस्पॉट निर्णय देते हुए अविलम्ब पेंशन का मामला निराकार की थी ऐसे अनेको उदाहरण उनके सराहनीय कार्यों की रही है दिल की सरल लेकिन निर्णय कठोर लेने वाली शिक्षा और शिक्षकों की हमदर्द पदाधिकारी का आकस्मिक जाना दुर्भाग्य और शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षाति है |
उनके गम्हरिया स्थित आवास जमशेदपुर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया | जमशेदपुर की जिला शिक्षा पदाधिकारी से परमोशन होने के बाद कोल्हान प्रमंडल की क्षेत्रीय जॉइंट निदेशक शिक्षा विभाग की पदाधिकारी पर कार्यरत थी |
उन्होंने कहा की आज हमारे बीच नहीं रहीं परंतु झारखंड के शिक्षा जगत के विकास हेतु किए गए सार्थक प्रयास को सदैव याद किया जाएगा। उनकी आत्मा की शांति निमित्त किशोर कुमार वर्मा, मुमताज़ अहमद, मोहम्मद असलम, मणि उरांव सहित सैकड़ो शिक्षा विद्ध ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना किया है |