करंट लगने से पारा शिक्षक की हुई मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा सदर थाना क्षेत्र के बभने गांव में करंट लगने से सहायक अध्यापक की हुई मौत। मृतक सहायक अध्यापक संजय कुजूर पकरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत थे। बताया जाता है कि संजय स्कूल से घर लौटने के बाद अपने बभने स्थित अर्धनिर्मित मकान में पानी भरने के उद्देश्य से मोटर चलाने गए थे। इसी दौरान उन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा। इस झटके से संजय पीछे की ओर जा गिरे। घर में किसी अन्य सदस्य के नहीं रहने के कारण समय पर उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। इस घटना में सिर से अधिक खून बह जाने के कारण उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दिया। पुकिस मौक़े पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।