धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर को पूरी की तर्ज पर बनाया जायेगा

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची झारखण्ड : रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर झारखण्ड के प्राचीन और ऐतिहासिक धरोहरो के साथ -साथ मंदिर की स्थापना के 450 वर्ष पूरा होने वाले है, नाग वंशी राजाओं के द्वारा यह मंदिर भारतीय स्वत्रंता संग्राम से जुड़े नायकों का केंद्र रहा है अब इसे भगवान जगन्नाथ कोरिडोर के रूप में विकसित करने को लेकर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद संजय सेठ ने पहल किया,
सांसद संजय सेठ ने सीसीएल से मदद मांगी है ताकि मंदिर को राष्ट्रीय पहचान मिल सके ,
जगन्नाथ मंदिर परिसर के पास पर्याप्त जमीन है एवं पूरी के तर्ज पर भगवान जगन्नाथ कॉरिडोर के साथ -साथ भव्य पार्क, सौन्द्रयकरण
और योग केंद्र की स्थापना आवयशक है, इसके निर्माण से मंदिर परिसर में आध्यात्मिक का भी विकास होगा और यहाँ आनेवाले श्रद्वालुयों को भी सुविधा मिल सकेगी ।