Crime

सिल्ली पुलिस ने गुमशुदा लड़की को 24 घंटे में बरामद किया

न्यूज़ लहर संवाददाता

सिल्ली : सिल्ली थाना के लुपुंग निवासी इम्तियाज अंसारी की पुत्री अपने घर से बिना बताए  गुमशुदा हो गयी थी, इम्तियाज अंसारी ने बेटी के गुमशुदा हो जाने पर सिल्ली पुलिस थाना को सूचना दी, सिल्ली पुलिस ने  गुमशुदा की जानकारी मिलने के बाद त्वरित कारवाई करते हुए विशेष छापामारी अभियान चलाकर   24 घंटे में ही  लड़की को रांची से  बरामद  कर लिया , थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया की गुमशुदा लड़की को रांची से  बरामद कर उसको अपने परिजनों को रविवार को सौप दिया गया ।

Related Posts