Politics

बिहार के LJPR के अध्यक्ष चिराग पासवान की गाड़ी का चालान कटा

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार : बिहार के LJPR के राष्ट्रीय अध्यक्ष  और केन्द्रीय मंत्री  चिराग  पासवान पटना से चंपारण जा रहे थे रास्ते में ही उनकी  गाड़ी का चालान आटोमेटिक कटा । टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी ने चिराग पासवान के  गाड़ी के अधूरे कागजात कैद कर लिए जिस कारण आटोमेटिक चालान कट गया , इसकी चर्चा पुरे देश में चल रहा है । आटोमेटिक चालान काटकर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है । हलाकि कि रोड पर चलने वाले गाड़ीओं का परमिट पेपर, बीमा और प्रदूषण कागजात होना या अपडेट होना  जरूरी हो गया है  ।

 

Related Posts