World

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने देश के सर्वोच्च सम्मान आॅर्डर आॅफ द नाइल से सम्मानित किया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

मिस्र:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रविवार को यहां मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने देश के सर्वोच्च सम्मान आॅर्डर आॅफ द नाइल से सम्मानित किया। वर्ष 1915 में शुरू किया गया यह सम्मान उन राष्ट्राध्यक्षों, राजकुमारों और उपराष्ट्रपतियों को दिया जाता है, जिन्होंने मिस्र या मानवता की अमूल्य सेवा की हो। विभिन्न राष्ट्रों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया यह 13वां सर्वोच्च राजकीय सम्मान है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा, भारत और मिस्र के बीच स्थायी मित्रता का प्रतीक! काहिरा में राष्ट्रपति अल सीसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिस्र के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ह्यआॅर्डर आॅफ द नाइलह्ण से सम्मानित किया। आॅर्डर आॅफ द नाइल शुद्ध सोने से बना होता है, जिसमें वगार्कार सोने की तीन इकाइयां शामिल हैं, जिनमें मिस्र पर शासन करने वाले बादशाह फिरौन (फराओ)के प्रतीक शामिल हैं।
पहली इकाई राष्ट्र को बुराइयों से बचाने का विचार पेश करती है, जबकि दूसरी इकाई नील नदी द्वारा लाई गई समृद्धि एवं खुशी का प्रतीक है और तीसरी इकाई धन एवं सहनशीलता को संदर्भित करती है। ये तीनों इकाइयां एक-दूसरे से सोने से बने गोलाकार फूलों से जुड़ी होती हैं, जिसमें फिरोजा और रूबी रत्न जड़े होते हैं।
पिछले नौ वर्षों में, प्रधानमंत्री मोदी को पापुआ न्यू गिनी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कंपेनियन आंफ द आॅर्डर आॅफ लोगोहू, फिजी के द कम्पेनियन आॅफ द आंर्डर, पलाऊ गणराज्य के एबाकल पुरस्कार, भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान आॅर्डर आॅफ द ड्रुक ग्याल्प से सम्मानित किया जा चुका है।इसके अलावा मोदी को अमेरिकी सरकार द्वारा लीजन आॅफ मेरिट, बहरीन द्वारा किंग हम्माद आॅर्डर आफ द रिनेसांस, मालदीव द्वारा द आर्डर आॅफ द डिस्टिंग्यूस्ड रूल आंफ निशां इज्जुद्दीन, रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान आॅर्डर आॅफ सेंट एंड्रयू से सम्मानित किया जा चुका है।प्रधानमंत्री मोदी को संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान आॅर्डर आॅफ जायद अवॉर्ड, फलस्तीन का द ग्रैंड कॉलर आॅफ द स्टेट आॅफ फलस्तीन अवॉर्ड, अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान द स्टेट आॅर्डर आॅफ गाजी अमीर अमानुल्ला खान और गैर-मुस्लिम गणमान्य व्यक्तियों को दिये जाने वाले सऊदी अरब के सर्वोच्च सम्मान ह्यआॅर्डर आॅफ अब्दुल अजीज अल सऊद से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Related Posts