Crime

*पलामूः चेकिंग अभियान में लगी पुलिस को कंटेनर से कुचलने की कोशिश, पांच पशु तस्कर गिरफ्तार*

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।पलामू में चेकिंग अभियान में लगी पलामू जिले की मेदिनीनगर सदर पुलिस को रविवार की अहले सुबह एक गोवंशयी पशु से भरे कंटेनर से कुचलने की कोशिश की गई। इस घटना में पुलिस बाल बाल बच गई। इसी क्रम में पीछा कर की गई कार्रवाई में डालटनगंज-रांची मुख्य पथ पर चियांकी में हेरिटेज स्कूल के पास से 43 गोवंशयी पशु के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनमें दो भाई भी शामिल हैं। सभी को रविवार दोपहर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार तस्करों में मंजूर अंसारी (35 वर्ष) पिता इमामुद्दीन अंसारी, साबिर अंसारी (उम्र 30 वर्ष) पिता इदरीश अंसारी दोनों सदपुर पाटन, अंसारी (उम्र 42 वर्ष) एवं इम्तियाज अंसारी (उम्र 30 वर्ष) दोनों के पिता स्वर्गीय सद्दीक अंसारी, बड़की पाल्हे पाटन एवं अब्दुल कादिर (उम्र 42 वर्ष) पिता स्वर्गीय सोबराती अंसारी गमहैत पाटन पलामू के निवासी हैं।

Related Posts