जावा जागरण के साथ आदिवासी उरांव समाज महान त्योहार करमा पर्व का हुआ शुभारंभ
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चाईबासा में आदिवासी उरांव समाज का महान त्योहार करमा पर्व को लेकर चाईबासा के सातों अखाड़ा में सोमवार को जावा जागरण किया गया। रात जग्गा कर मंगलवार की सुबह सूर्योदय होने से पहले कुंवारी लड़कियां उपवास में रोरो नदी शमशान काली मंदिर से टोकरी में बालू उठाकर नाच-गान करते हुए पाहन पुजारी के घर लेकर आयी, इसके बाद उस बालू मे जावा मिलकर पांच दिन तक पाहन पुजारी के घर हर रोज सुबह-शाम धुप-धूमन दिखाकर एवं नृत्य संगीत कर सेवा करेगी।
पांच दिन बाद 14 सितंबर को उरांव समुदायों का महान त्योहार भादो एकादशी करम पूजा बहुत ही हर्षोल्लास व पारंपरिक नृत्य संगीत एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। मौके पर बान टोला के मुखिया लालू कुजूर पाहन पुजारी फागु खलखो, मंगरू टोप्पो, चमरू लकड़ा, शम्भू टोप्पो, सीताराम मुंडा, राजेन्द्र कच्छप, जगरनाथ लकड़ा, खुदिया कुजूर,बंधन खलखो,राजकमल लकड़ा, गणेश कच्छप, इंद्रोदय कच्छप,
सुनील खलखो,कृष्णा मुंडा, नितेश लकड़ा, दीपक टोप्पो, रवि तिर्की,बिरसा लकड़ा,नवीन कच्छप, जगरनाथ टोप्पो, संगम तिर्की, अजय टोप्पो,शिल्पा तिग्गा,मंजू बरहा,ननकी बरहा, नंदनी टोप्पो, लक्ष्मी लकड़ा, किरण कोया, पार्वती कुजूर,भारती कुजूर, पुनम केरकेट्टा, मल्लिका खलखो,सूरजमुनी टोप्पो,दीपाली कुजूर,सोनिया कुजूर के अलावे काफी संख्या मे युवक-युक्तियां उपस्थित थे l