प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर जमशेदपुर के स्कूल-कॉलेजों में 13 से 16 सितंबर तक छुट्टी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों को लेकर 13 सितंबर से 16 सितंबर तक जमशेदपुर के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बल टाटानगर पहुंचेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी।
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने शहर के 27 शिक्षण संस्थानों और अन्य स्थलों पर सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यवस्था की है। यही कारण है कि इन शिक्षण संस्थानों में 13 से 16 सितंबर तक छुट्टी दी गई है।
जिला प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज प्रबंधन से जवानों के रहने की व्यवस्था अपने स्तर पर सुनिश्चित करने को कहा है।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गई है और विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है, जिसके चलते शिक्षण संस्थानों में अस्थायी रूप से यह कदम उठाया गया है।