सुख समृद्धि की कामना के लिए महिलाओं ने की मां विपदतारिणी देवी की पूजा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में सुवर्ण बनिक समाज कदमा शाखा की ओर से कदमा एवं भुईयाडीह शाखा द्वारा बाराद्वारी भवन में मंगलवार को समाज की सैकड़ों सुहागिन महिलाओं ने मां दुर्गा के 108 रूपो में से एक मां विपदतारिणी की पूजा अर्चना करते हुए परिवार की सूख समृद्धि की कामना की।मां विपदतारिणी की पूजा में दर्जनों व्रती महिलाओं ने सज धज कर 13 प्रकार का फल व फूल व रक्षासूत्र के रूप में लाल धागे के साथ मां की आराधना की। पूजा अर्चना के बाद लाल धागे को परिवार के सभी सदस्यों ने 13 जगहों गांठ लगाकर पूजा किए हुए दूब घास के साथ हाथ एवं बाही में बांधे गए. दोनों ही जगहों पर मां बिपत्तारिणी की प्रतिमा स्थापित कर पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से पूजा संपन्न कराई गई। पूजा संपन्न होने के बाद भक्तों के बीच बारी बारी से प्रसाद का वितरण किया गया।