Regional

विवेक नगर स्थित मौसी बाड़ी से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं देवी सुभद्रा पहुंचे श्री मंदिर प्रभु जगन्नाथ इस वर्तमान कलयुग में एक जागृत दिव्य शक्ति के रूप में लोगों का कल्याण कर रहे हैं -मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पश्चिम सिंहभूम जिला के गुवा विवेक नगर स्थित मौसी बाड़ी से भगवान जगन्नाथ बलभद्र एवं देवी सुभद्रा पहुंचे श्री मंदिर। भगवान जगन्नाथ बलभद्र एवं देवी सुभद्रा 9 दिनों तक अपने मौसी बाड़ी में रहने के बाद आज 28 जून बुधवार को गुवा बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान श्री जगन्नाथ जी के जयकारा से लौह नगरी गुंजायमान हुआ।


मौसी बाड़ी में सुबह से ही पूजा करने के लिए श्रद्धालुओ का जमावड़ा लगा रहा। गुवा सेल माइंस मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने प्रभु जगन्नाथ के प्रधान सेवक के रूप में रथ के चारो ऑर झाड़ू लगाकर छेरा पोंहरा का रस्म अदा किया।उन्होंने जन संदेश देते हुए कहा कि प्रभु जगन्नाथ इस वर्तमान कलयुग में एक जागृत दिव्य शक्ति के रूप में लोगों का कल्याण कर रहे हैं ।

प्रभु की भक्ति पूरे तन – मन से सबो को करनी चाहिए |इस अवसर पर महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी प्रधान सेविका के रूप में प्रभु जगन्नाथ की सेवा करते हुए देखी गई । उन्होंने जनकल्याण की कामना करते हुए सुखद जीवन की याचना प्रभु जगन्नाथ से गुवा के लोगों के लिए की 1
जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रथ को रस्सा से खींचते हुए श्री मंदिर तक पहुंचाया। रथ में विराजमान चतुर्धामुरत प्रभु जगन्नाथ,बलभद्र ,देवी सुभद्रा एवं सुदर्शन जी के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब टूट पड़ा।लोग भजन कीर्तन का आनंद लेते नजर आए। वहीं गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव के अगुवाई में पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंध व्यवस्ता देखने को मिली।

Related Posts