Education

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तत्वाधान में दो दिवस का पहला दिन शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त का सफल संचालन: उपायुक्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तत्वाधान में दो दिवस (21-22 सितंबर) को संचालित झारखंड सामान्य स्नातक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत आज 21 सितंबर 2024 को सदर चाईबासा एवं पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय के 28 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। आज प्रथम दिन तीन पालियों में आयोजित परीक्षा में तकरीबन 3841 अभ्यर्थियों के द्वारा प्रत्येक पाली में भाग लिया गया। परीक्षा का शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त सफल संचालन हेतु जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त निर्देशानुसार प्रत्येक परीक्षा केंद्र में केंद्र अधीक्षक/स्टेटिक मजिस्ट्रेट/परीक्षा ऑब्जर्वर सहित उड़न दस्ता दल, प्रश्न पत्र परिवहन दंडाधिकारी के अलावा पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस जवान मुस्तैद रहे। प्रत्येक केंद्र पर आने वाले अभ्यर्थियों पर निगरानी रखने हेतु सीसीटीवी का अधिष्ठापन, साथ ही प्रवेश द्वार पर प्रत्येक अभ्यर्थियों को गहन जांच उपरांत ही प्रवेश की अनुमति दी गई।

परीक्षा प्रारंभ होने उपरांत उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज स्थित बहुउद्देशीय सभागार, संत जेवियर विद्यालय, टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय, महिला महाविद्यालय व 10+2 सीएम स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय में संचालित परीक्षा कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में द्वय पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक केंद्र पर केंद्राधीक्षक से अभ्यर्थियों की उपस्थित सहित सीसीटीवी निगरानी, बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारियों द्वारा केंद्र पर उपस्थित परीक्षा ऑब्जर्वर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों सहित प्रतिनियुक्त अन्य कर्मियों को कर्तव्य निष्ठा के साथ दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश भी दिया गया।

बताते चलें कि आगामी 22 सितंबर 2024 को जिले के उक्त दोनों अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित 26 परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में झारखंड सामान्य स्नातक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 तहत लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 9840 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

Related Posts