Regional

जाने, सावन में भगवान शिवजी के पूजन के लाभ और आठों सोमवारी के तारीख

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सावन माह में किए गए पूजा-पाठ और व्रतों से शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। यही कारण है कि शिवभक्त भगवान को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक करते हैं। रुद्राभिषेक करने से सुख-समृद्धि, धन-धान्य की प्राप्ति के साथ ही जन्म राशि के अनुसार रुद्राभिषेक करने से ग्रह बाधाओं से भी मुक्ति मिलती है। शिव भक्तों के लिए सावन का महीना कुंभ के बराबर होता है। सावन में रुद्राभिषेक करने से सभी कष्टों का नाश और घर में लक्ष्मी का वास होता है।
सावन के महीने में भगवान शिव की सच्चे मन से उपासना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सावन का हर दिन शुभ और कल्याणकारी होता है। मान्यता है कि सावन में अलग-अलग मनोकामनाओं की पूर्ति के उपाय किए जाते हैं।

रुद्राभिषेक के शुभ फल :-
घर-संपत्ति की प्राप्ति होती है।
शत्रुओं का साया समाप्त होता है।
समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
दुखों का अंत होता है।
लक्ष्मी का वास घर में सदैव बना रहता है।
नैमित्तिक शिवार्चन
रुद्राभिषेक आप सावन सोमवार,प्रदोष व्रत और शिवरात्रि पर बिना विचार कर सकते हैं। हर महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया,पंचमी,षष्ठी,नवमी,द्वादशी तथा त्रयोदशी तिथिऔर कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा,चतुर्थी,पंचमी,अष्ट्मी,एकादशी,द्वादशी तथा अमावस्या तिथि को रुद्राभिषेक करना मंगलकारी माना जाता है क्योंकि देवों के देव महादेव ब्रह्माण्ड में घूमते रहते हैं।

सावन का पहला सोमवार (First Monday of Sawan): 10 जुलाई

सावन का दूसरा सोमवार (Second Monday of Sawan): 17 जुलाई

सावन का तीसरा सोमवार (Third Monday of Sawan): 24 जुलाई

सावन का चौथा सोमवार (Fourth Monday of Sawan): 31 जुलाई

सावन का पांचवा सोमवार (Fifth Monday of Sawan): 07 अगस्त

सावन का छठा सोमवार (Sixth Monday of Sawan):14 अगस्त

सावन का सातवां सोमवार (Seventh Monday of Sawan): 21 अगस्त

सावन का आठवां सोमवार (Eighth Monday of Sawan): 28 अगस्त

Related Posts