टाटानगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य में बाधा बने मोहित होटल को किया गया जमींदोज
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर, टाटानगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के तहत रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने सोमवार की सुबह पांच दशक पुराने मोहित होटल को जमींदोज कर दिया। यह अभियान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। स्टेशन के आसपास के जानकारों का कहना है कि मोहित होटल लगभग पचास साल पहले बना था, और इसे तोड़े जाने से पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है।
रेलवे स्टेशन के आस-पास के लोगों में इस कार्रवाई के बाद हलचल मच गई है, खासकर उन लोगों में जो रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर लंबे समय से रह रहे थे। मोहित होटल के अलावा पहले सिंह होटल को भी इसी तरह से जमींदोज किया गया था,
हालांकि सिंह होटल का मामला कोर्ट में था और कोर्ट के आदेश पर ही उसे तोड़ा गया था।
रेलवे के इस कदम से स्टेशन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बाधाएं हटाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। लेकिन साथ ही, इस कार्रवाई के बाद स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण कर रह रहे अन्य लोगों के बीच भय और चिंता का माहौल भी देखा जा रहा है।