श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :बोकारो के बेरमो से खेतको के दैनिक जागरण के पत्रकार और AISMJWA के पदाधिकारी दिलीप कुमार की पत्नी आशा देवी के श्रद्धांजलि सभा में जारंगडीह स्थित आवास पर सभी पत्रकार,समाजसेवी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बताते चलें कि बीते दिनों कथारा के पत्रकार दिलीप कुमार की पत्नी आशा देवी का बीमारी के कारण देहांत हो गया था।आज 29 जून की संध्या 4.00 बजे से दिलीप कुमार के आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा व श्राद्ध भोज का आयोजन किया गया था।
मौके पर धनबाद से एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी,प्रदेश कानूनी सलाहकार सुभाष कटरियार,प्रदेश सलाहकार हरेंद्र सिंह,प्रमंडल प्रभारी राजेश सिंह,बोकारो कमिटी से संरक्षक विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू,प्रशांत सिन्हा,पंकज पांडेय उर्फ टिल्लु,शैलेश चंद्र उर्फ ददन,मिथलेश कुमार,मुकेश कुमार,शिव शंकर नोनिया उर्फ पप्पू चौहान,जितेंद्र चौहान उर्फ जीतू,नवीन सिन्हा,मनोज शर्मा,सत्येंद्र चौहान सहित बोकारो व धनबाद ज़िला कमेटी से कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहें।
गुरूद्वारा पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष
बोकारो के बेरमो जारंगडीह में गुरद्वारा में माथा टेकने पहुंचे AISM जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र जयसवाल बंटी ने दिवंगत आत्मा की शांति और संगठन के उन्नति की कामना की।मौके पर धनबाद से आए प्रदेश सलाहकार सरदार हरेन्द्र सिंह,बोकारो प्रमंडल प्रभारी राजेश कुमार सिंह,धनबाद शहरी जिला महामंत्री सतेन्द्र चौहान एवं जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने भी दर्शन किए।