Crime

एक लाख रुपये का इनामी नक्सली लक्ष्मण राय उर्फ रामेश्वर राय उर्फ रमी गिरफ्तार, हथियार बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: गिरिडीह जिले के पिरटांड थाना क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी नक्सली लक्ष्मण राय उर्फ रामेश्वर राय उर्फ रमी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मण राय अपने गांव लेढवा में मौजूद है. इसके बाद गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉ. विमल कुमार और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त टीम का गठन किया. डूमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, गिरिडीह हेडक्वार्टर डीएसपी-2 कौसर अली, डूमरी थाना प्रभारी, पिरटांड थाना प्रभारी और पुलिस सशस्त्र बल की टीम ने लक्ष्मण राय के गांव में घेराबंदी की. घेराबंदी देखकर नक्सली भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

पूछताछ के दौरान उसने नक्सलियों के साथ 9 बड़े मामलों में शामिल होने की बात कबूल की. लक्ष्मण राय की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए लकड़ी और लोहे से बने 12 बोर के दो राइफल, 303 बोर का एक राइफल, 7.62 बोर के 1418 जिंदा कारतूस, एक 12 बोर की राइफल की गोली और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है.

इस पूरे मामले की जानकारी गिरिडीह पुलिस कप्तान ने पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि लक्ष्मण राय लंबे समय से नक्सलियों के साथ सक्रिय था और कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है और इससे क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगेगा. इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों ने सावधानीपूर्वक घेराबंदी की और बिना किसी नुकसान के लक्ष्मण राय को गिरफ्तार कर लिया। गिरिडीह पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे तत्वों की जानकारी पुलिस को दें ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

Related Posts