टाटानगर स्टेशन से रंगे हाथ पकड़ा गया मोबाइल चोर
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात एक मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी युवक, जिसका नाम संटू बताया गया है, एक यात्री का मोबाइल चोरी कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की उड़नदस्ता टीम ने उसे धर दबोचा। संटू बागबेड़ा का निवासी है और पहले भी चोरी और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है।
घटना रात 2 बजे की है, जब आरपीएफ की टीम स्टेशन परिसर में गश्त कर रही थी। टीम में एएसआई बलबीर प्रसाद, महेंद्र प्रताप यादव, रवि कुमार, और सोहन पाल शामिल थे। गश्त के दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म से भागते हुए देखा। टीम ने तत्काल संटू का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान संटू ने स्वीकार किया कि उसने प्लेटफार्म नंबर-4 पर खड़ी लोकल ट्रेन से एक यात्री का मोबाइल चोरी किया था और भागने की कोशिश कर रहा था। आरपीएफ ने उसे तुरंत जीआरपी (Government Railway Police) के हवाले कर दिया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
संटू पर पहले भी परसुडीह थाना से आर्म्स एक्ट और बागबेड़ा थाना क्षेत्र में चोरी के मामले दर्ज हैं।