Regional

सेल गुआ अयस्क खान में राजभाषा पखवाड़ा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह हिंदी सभी को जोड़ने का कार्य करती है —कमल भास्कर 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।सेल गुआ अयस्क खान में राजभाषा पखवाड़ा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर एवं महाप्रबंधक एस पी दास, महाप्रबंधक सी वी कुमार,महाप्रबंधक दीपक प्रकाश एवं महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। सेल गुआ अयस्क खान में राजभाषा पखवाड़ा 14 सितंबर से 28 सितंबर तक मनाया गया ।

राजभाषा पखवाड़ा के दौरान पर हिंदी विभाग के द्वारा सेल गुआ कर्मियों के लिए बहुत सारी प्रतियोगिताएं जैसे की निबंध लेखन, आशु भाषण, टिप्पणियों का अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद, प्रश्नोत्तरी एवं स्वरचित कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

इसके साथ ही डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ एवं इस्को मिडिल स्कूल गुआ के बच्चों के लिए भी बहुत सारी प्रतियोगिताएं जैसे की निबंध लेखन, आशु भाषण, श्रुति लेख लेखन एवं कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।समापन समारोह मे 100 से ज्यादा प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा की यह बड़े गर्व की बात है कि इस साल राजभाषा पखवाड़ा की हीरक जयंती मनाई जा रही है ।

इस अवसर पर राजभाषा विभाग के द्वारा हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे प्रयास किए जा रहे हैं। सभी को हिंदी में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने का प्रयास करना चाहिए । हिंदी सभी को जोड़ने का कार्य करती हैं। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, महाप्रबंधक एसपी दास, सी वी कुमार, दीपक प्रकाश, प्रवीण कुमार सिंह, डॉक्टर अमन कुमार,

डॉक्टर टी सी आनन्द, राकेश नन्दक्योलियार व अन्य कई उपस्थित दिखे ।कार्यक्रम के सफल आयोजन में वरिष्ठ प्रबंधक (वन एवं पर्यावरण) सह हिन्दी अधिकारी आलोक कुमार यादव का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार यादव के द्वारा किया गया ।

Related Posts