Regional

पहाड़ी मां वन देवी मंदिर में 3 अक्टूबर नवरात्रि दुर्गा पूजा का कलश स्थापित की जाएगी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।गुवा से 4 किलो मीटर दूरी मनोहपुर जाने वाले घाटी मार्ग के पहाड़ी मां वन देवी मंदिर में 3 अक्टूबर नवरात्रि दुर्गा पूजा का कलश स्थापित की जाएगी । साथ ही पहला दिन मां शैलपुत्री के पूजा अर्चना प्रारंभ होगी ।

गुवा राम मंदिर में मंदिर कॅमेटी अध्यक्ष गंगा सिद्धू के अध्यक्षता बैठक कर विचार विमर्श व चर्चा की गई । सुबह 8 बजे नुईया सरना स्थल कारो नदी से गंगाजल पूजा अर्चना कर मां वन देवी मंदिर में लाया जाएगा । 3 अक्टूबर को घाटी पहाड़ा मां वन देवी मंदिर में कलश स्थपिता होगा ,

मुख्य रूप से साधु चरण सिद्धू , पत्नी गंगा सिद्धू कलश स्थापित करेंगे। पंडित गौतम पाठक एवं सहयोगी नवी दत्त महापात्रो उपस्थित रहेंगे । 12 अक्टूबर को दिन नवमी को नौ कन्याकुमारी महाभोग एवं भजन का आयोजन होगा । मीना दास ने नौ कन्या कुमारी को अलता लगाएंगी । झरनी दास के नौ कन्य कुमारी को हल्दी लाल रंग का टीका लगाएगी ।

माँ दुर्गा पूजोत्सव के लिए रेणु सिद्धू , आरती दास, झरनी दास, विमला बोदरा, अजय बोदरा , सोमवारी हेस्सा, सुदेश लोहार, सीता यादव, रमेश कुमार यादव , सुमन चम्पीया , यशोदा बोयापाई , मंगल बोयापाई , रंजनी चम्पीया , पूनम चम्पीया , सोंगा सिद्धू संकीर्तन बोसा , विकास कुमार राम, विभीषण बोसा व अन्य सदस्य के द्वारा तैयारी की जा रही है।

Related Posts