जमशेदपुर में गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर में गांधी जयंती के अवसर पर मानगो गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण तथा खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता, जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, और एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने माल्यार्पण कर गांधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
साथ ही, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती के अवसर पर नमन किया गया।
अपने संबोधन में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, “आज हम पूज्य बापू की 155वीं जयंती मना रहे हैं। बापू द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उनके त्याग और बलिदान से आजादी का आंदोलन प्रेरित हुआ, और उनके आदर्शों को समझना और अपनाना आवश्यक है।
गांधी जी ने बिना शस्त्र उठाए और बिना किसी कठोर शब्द का प्रयोग किए, सत्य और अहिंसा के बल पर अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने का काम किया।”
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल ने महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि उनके द्वारा स्थापित आदर्श आज भी हमें प्रेरित करते हैं।
जिला प्रशासन स्वच्छता अभियान, महिलाओं के अधिकारों को जागरूक करने और उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है। स्वच्छ भारत मिशन को गांव-गांव तक पहुंचाने और खुले में शौच मुक्त भारत बनाने के दिशा में भी ठोस प्रयास जारी हैं।
इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति और नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी।