Regional

हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने कांग्रेसी नेता पर ड्रग्स सिंडिकेट के आरोप लगाए…. संचालक तुषार गोयल कांग्रेस के यूथ कांग्रेस की RTI सेल का प्रमुख 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

हरियाणा: विधानसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक दो दिन पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। बीजेपी का दावा है कि इस सिंडिकेट के साथ पकड़ा गया तुषार गोयल कांग्रेस के यूथ कांग्रेस की RTI सेल का प्रमुख है, जिसे राहुल गांधी ने नियुक्त किया था। इसके साथ ही, तुषार गोयल के हुड्डा परिवार से अच्छे संबंध होने की बात भी कही गई है।

बीजेपी का हमला

 

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “तुषार गोयल जो पकड़ा गया है, वह कांग्रेस का नेता है। उसकी तस्वीरें कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ देखी गई हैं। क्या कांग्रेस में ड्रग्स पैडलर्स का पैसा है? दिल्ली में जो पैसा बरामद हुआ है, क्या इसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी को थी?” उन्होंने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस और हुड्डा परिवार से इस मामले में जवाब मांगा।

कांग्रेस की सफाई

 

बीजेपी के आरोपों के बाद कांग्रेस ने अपनी सफाई पेश की है। तत्कालीन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने एक टीवी चैनल को बताया कि तुषार गोयल को दो साल पहले ही पार्टी से हटा दिया गया था और अब वह पार्टी का सदस्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस जल्द ही इस मामले पर विस्तृत प्रेस रिलीज जारी करेगी।

ड्रग्स बरामदगी पर आंकड़े

 

बीजेपी ने यह भी बताया कि हाल में बरामद 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स की तुलना मनमोहन सरकार के 10 साल के कार्यकाल में पकड़े गए 768 करोड़ रुपये के ड्रग्स से की गई। बीजेपी ने यह आरोप लगाया कि तुषार गोयल की नियुक्ति राहुल गांधी ने स्वयं पत्र जारी कर की थी, जिसकी प्रति उनके पास मौजूद है।

इस प्रकार, हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले यह मुद्दा सियासी तापमान को बढ़ाने का काम कर रहा है और दोनों पक्षों के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। चुनावी माहौल में इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप मतदाताओं पर गहरा असर डाल सकते हैं।

Related Posts