आदित्यपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई,दो गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।आदित्यपुर पुलिस ने नशे के सफेद जहर ब्राउन शुगर के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में डॉली प्रवीण का पुत्र शाहबाज खान उर्फ गुड्डू और आसुमान बीबी शामिल हैं।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती से इन दोनों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 113.44 ग्राम ब्राउन शुगर और ₹1,49,780 की नकद राशि बरामद की गई है। इस ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य लगभग ₹22,68,000 बताया जा रहा है।
आदित्यपुर थाना में मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा और पिछले दो महीनों में पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले 14 आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
एसपी ने यह भी जानकारी दी कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ पीआईटी एनडीपीएस के नए कानून के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच की जा रही है ताकि इस नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके।
इस छापेमारी अभियान में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, धीरांजन कुमार और रंजित शामिल थे। जिला पुलिस का प्रयास है कि नशे के इस कारोबार को जड़ से समाप्त किया जाए।