सरकारी शीतला मंदिर पर कब्जे को लेकर पंडितों के बीच हिंसक झड़प, अनेक जख्मी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के साकची के सरकारी शीतला माता मंदिर में कब्जा को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।इस घटना में दोनों पक्ष के पंडित घायल हो गए।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में अवैध कब्जे को लेकर पूजारियों के बीच बहुत दिनों से विवाद चला आ रहा है।इसको लेकर अनेक बार झगड़ा हो चुका है।आज पुनः मंदिर के पूजारियों के पक्ष में झगड़े हो गया। उसके दोनों पक्ष साकची थाना में मामले की लिखित शिकायत करने पहुंचे। जहां से सभी जख्मी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। घटना में एक पक्ष से रामराज पांडेय, अशोक पांडेय और अभय पांडेय समेत अन्य घायल हुए हैं। जबकि दूसरे पक्ष से विनोद पांडेय, विवेक पांडेय, त्रिभुवन पांडेय और गोरख पांडेय समेत अन्य घायल हुए हैं। सभी का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। गोरतलब हो कि इस मंदिर के पूजारियों ने भगवान को आपस में बांट रखा है। यहां चढ़ावे और भूमि पर कब्जा को लेकर पूजारियों में झगड़े होते रहे हैं। जबकि मंदिर के दानपात्र में पड़ने वाले चढ़ावा सरकारी खजाने में जमा कर दिया जाता है।