Regional

बागेश्वर धाम गढ़ा के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दरबार लगाने से किया इनकार बोले यहां सबसे बड़ी सरकार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

एमपी :वीरभूमि बुंदेलखंड विश्व में श्री राम राजा सरकार का दरबार ओरछा में श्रद्धालुओं और संतों ने पहुंचकर सिर झुकाया l महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से भगवान श्री राम राजा सरकार की महिमा का तो गान किया। साथ ही ओरछा की मर्यादा का पालन भी किया। बुंदेलखंड की अयोध्या माने जाने वाले ओरछा धाम में संत सम्मेलन में पहुंचे बागेश्वर धाम गढ़ा के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से भगवान श्री राम राजा सरकार की महिमा का तो गान किया। साथ ही ओरछा की मर्यादा का पालन करते हुए उन्होंने दिव्य दरबार नहीं लगाया। उनका कहना है कि ओरछा में ब्रह्मांड का सबसे बड़ा राम राजा दरबार है।
मालूम हो कि ओरछा के रामराजा दरबार की ऐसी मान्यता है कि यहां कोई भी वीईपी यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी गार्ड ऑफ ऑनर नहीं लेते हैं। यहां के राजा श्री राम हैं और उन्हीं के दरबार में सब अपनी फरियाद लगाते हैं। उन्होंने कहा कि हनुमानजी महाराज राम राजा सरकार के सेवक हैं, इसलिए हनुमान जी महाराज का दरबार तो वैसे भी रामराजा के चरणों में लगा हुआ है। ओरछा के हैलीपैड पर आयोजित संत सम्मेलन में बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अलावा स्थानीय संत भी मौजूद रहे।

Related Posts