Regional

झारखंड मजदूर यूनियन के प्रयास से सिक्योरिटी गार्ड को मिला बकाया रिचेंटमेंट, खुशी की लहर                 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।गुवा में झारखण्ड मजदूर यूनियन के प्रयास से गुवा सेल में कार्यरत प्राइवेट सिक्यूरिटी के लागो का ओठ 20 वर्ष से रिचेंटर्मेंट का भुगतान नहीं हो रहा था। जिनको लेकर झारखण्ड मजदूर युनियन के साथ सेल प्रबंधन की वार्ता हुई। जिनमें सेल प्रबंधन ने प्राइवेट सिक्योरिटी के पक्ष में बकाया रिचेंटमेंट भुगतान करने की सहमति बन गयी।

जिसमें मेस्टॉन सिम्यूरिटी एजेंसी बकाया रिचेंटमेंट भुगतान करने को राजी हो ग‌या। और जल्द ही इसका भुगतान सिक्योरिटी गार्ड को कर दिया जाएगा। जो अभी फिलहाल 27 महीने का रिचेंटमेंट भुगतान होगा। इस खबर से सभी सिक्योरिटी गार्ड में खुशी का लहर है।

इस बैठक में झारखण्ड मजदूर युनियन के महामंत्री हेमराज सोनार, वृंदावन गोप, दुर्गा साहू, राजेश दास, संजय राउत, सरोज साहू, प्रभु दास, पुरन दास, राजेश तिग्गा, गंगाधर केसरी,

सुरेश डुंगडुंग,एमडी साह आलम, पंकज गुप्ता, आनंद राउत,रतन गोप, सोमनाथ मुंडारी, अशोक मेहता,बिटेन पात्रों, सचिन दास, राजेश ठठेरा, शंकर दास, सुरेंद्र ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts