Regional

हिंदू जागरण मंच चाईबासा ने गणेश पूजा समितियों को किया सम्मानित  नई परंपरा की शुरुआत, उत्सव मनाने का लिया संकल्प

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।चाईबासा में आज हिंदू जागरण मंच ने नवरात्र के शुभ अवसर पर माधव सभागार, अमला टोला में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शहर की विभिन्न गणेश पूजा समितियों को सम्मानित किया गया, जिससे सभी समितियों में खुशी और उत्साह का माहौल बना।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। इस अवसर पर मंच के प्रमुख सदस्य संजू पांडे, चंद्र मोहन तियु, रमेश खीरवाल, आनंद प्रियदर्शी, बंटी शर्मा और विकास दोदराजका सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सम्मान समारोह में कुल 13 गणेश पूजा समितियों को भगवा अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित समितियों में शामिल हैं:

 

– गणेश मंदिर नवयुवक संघ, बड़ी बाजार

– अमृत क्लब

– गाड़ीखाना हनुमान मंदिर चौक गणेश पूजा समिति

– विघ्नहर्ता क्लब गणेश पूजा समिति, पुलहातु

– ईगल क्लब संकट मोचन छोटा नीमडीह गणेश पूजा समिति

– यंग स्टार क्लब कुमार टोली गणेश पूजा समिति

– विघ्नहर्ता क्लब अमला टोला गणेश पूजा समिति

– नव युवक संघ महावीर मंदिर बड़ा नीमडीह गणेश पूजा समिति

– गणेश पूजा समिति मेरी टोला

– गणेश पूजा समिति मोचीसाईं

– शिव शंकर क्लब सुभास चौक गणेश पूजा कमेटी

– गणेश पूजा समिति बांधपाड़ा

– श्रीराम सेना गणेश पूजा समिति, महादेव कॉलोनी

इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में राम भक्त उपस्थित हुए। मुख्य आकर्षण के रूप में श्रीराम सेना गणेश पूजा समिति के छोटे बच्चे और बच्चियों ने मराठी वेश-भूषा में आकर अपना सम्मान ग्रहण किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के सदस्य जैसे जय गिरी, अंजू कर्मकार, सोनी गोपालन, दीपक गुप्ता, रोशन जायसवाल, अमन सुल्तानिया, अनूप प्रजापति, अंशु साव, मृदुल निषाद, राज भैया, संजय जांगिड़, सुजीत शर्मा और आकाश रवानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदू जागरण मंच ने सभी गणेश पूजा समितियों का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सम्मान समारोह हमारी सनातन धर्म की परंपराओं को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है। मंच ने भविष्य में और अधिक उत्सव मनाने का संकल्प लिया है।

Related Posts