Regional

गोगो दीदी योजना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चाईबासा के कराईकेला मण्डल के पंचायत भवन परिसर में भाजपा मण्डल अध्यक्ष बिजु प्रमाणिक के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, कि दिनांक 06/10/2024से 08/10/2024तक पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम गोगो दीदी योजना फार्म को भरना है।

पार्टी ने निर्णय लिया है कि अगर झारखण्ड में भाजपा की सरकार बनती है तो सभी महिलाओं की उत्थान हेतु हर माह *2100रूपये देगी। इस कार्य को युद्धस्तर से करने के सभी शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओं को करने का आह्वान किया। इस मौके पर विजय मेलगाण्डी, पवन शंकर पाण्डेय, ललित मोहन गिलुवा,

तीरथ जामुदा, मंगल सिंह बोदरा, सुसेन प्रधान, विवेक मिश्रा, राकेश त्रिपाठी, राजकुमार प्रमाणिक, बिस्टु प्रधान, दीपक महतो, केदार बानरा, हीरालाल खंडईत, सिकंदर महतो, चतुर्भुज महतो, रथिया बारिक, रवि नायक, मुंडे बोदरा, बीरु त्रिपाठी, राजु तांती, अशोक लोहार समेत अन्य सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Posts