रांची : विद्यानगर रोड नंबर एक से नवजात का शव बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची।सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से नवजात का शव बरामद हुआ है. यह मामला विद्यानगर रोड नंबर एक का है। जहां सोमवार की सुबह कचरे के ढेर में नवजात का शव प्लास्टिक से लिपटा मिला.इसके बाद स्थानीय लोगों की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर सुखदेवनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। बच्चे का शव कहां से आया और किसने फेंका, पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में जुटी है। बच्चे के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। आशंका जतायी जा रही है कि बच्चे की मौत होने के बाद उसे कचरे ढेर में कोई फेंककर चला गया।