Regional

सदस्य जिला परिषद सह पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद लालमुनी पुरती ने की ग्रामीणों के साथ जन समस्याओं को लेकर बैठक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चाईबासा आज सदर प्रखंड अंतर्गत चढ़ाई, मुरुम, मनिबासा और उलिहातू गांव में लालमुनी पुरती, सदस्य जिला परिषद सह पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद प. सिंहभूम ने महिला दीदियों और ग्रामीणों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बैठक और जनसंपर्क किया गया।

आज के दिनों में महिलाएं बहुत सशक्त हो रही हैं, आर्थिक रूप से और अधिक कैसे मजबूत हो, इस पर विचार विमर्श किया गया। और शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीणों को चाईबासा आने जाने के लिये सड़क की स्थिति काफी दयनीय है, छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। आदि मुद्दो पर बातचीत किया गया।

साथ ही श्रीमती पुरती ने महिला बहनों को हर समय मदद करने की बात कही, और मुरुम गांव में बहुत जल्द शमशान घाट में शेड बनवाने की बात कही। मौके पर पंचायत समिति सदस्य नाइकी तापे, बबलु मुंदरी, उप मुखिया वंदना बिरुली, रिंकी देवी, राजेश पति, विक्की बिरुली, सुतरी पुरती, गुरुवारी बिरुली, ग्रामीण और महिला दीदी आदि उपस्थित हुए।

Related Posts