Health

जाने अंतर्राष्ट्रीय फल दिवस के संबंध में (International Fruit Day) 🥭

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

घर के बड़े बुजुर्ग हम सभी को फल खाने की सलाह जरूर देते हैं। फल खाने को लेकर कई सारी कहानियां भी बताई जाती हैं। जैसे की सीता मां ने वनवास में फल खाकर ही अपना जीवनयापन किया था। कहा जाता है कि फल में वो औषधीय गुण होते हैं, जिसे खाने से कैंसर जैसी बीमारी भी दूर भागती है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फल हमारे शरीर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सुपरफूड है, इसलिए दुनियाभर में फलों के महत्व को लेकर 1 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय फल दिवस मनाया जाता है।

दुनियाभर में 1 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय फल दिवस मनाया जाता है। ये दिवस पहली बार साल 2007 में जर्मनी की राजधानी बर्लिन के वॉल पार्क में मनाया गया था। इस दिन का उद्देश्य फल के स्वास्थ लाभों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है। साथ ही रोजाना फल खाकर अपने शरीर को स्वस्थ रखने पर भी जोर देना है। इस दिन को लोग परिवार, दोस्तों और जरूरतमंदों के साथ सहानुभूति, खुशी और प्यार में फल बांटकर मनाते हैं।

Related Posts