दुर्गा पूजा के खास अवसर पर विधायक सोनाराम सिंकु के कर कमलों द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास, लोगों को बधाई के साथ- साथ नई खुशी दी गई
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।दुर्गा पूजा के शुभ जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु के कर कमलों द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास कर लोगों को बधाई के साथ साथ नई खुशी दी गई।
लोगों के लंबित सपनों को साकार की गई ।
मनोहरपर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु जी द्वारा शिलान्यास किया गया।ग्राम बरंगा में दीपक महतो घर से आम बागान तक पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास किया। इसका निर्मार्ण डी एम एफ टी मद से होगा । डुमेरता में विधायक निधि से 500 फीट पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास किया गया। प्रधानपाली में विधायक निधि से 500 फीट पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास किया गया ।
कुम्हार मुंडा में धूमकुंडियाया भवन का शिलान्यास संपन्न हुई। कुम्हार मुंडा में विधायक निधि से 500 फीट पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास किया गया।कोलपोटका मुंडा टोली में डीप बोरिंग का शिलान्यास हुआ।
सिरका में धूमकुंडिया भवन का शिलान्यास एवं चहारदीवारी का शिलान्यास की गई ।
बीजाटोली में डीप बोरिंग का शिलान्यास हुई। बीजाटोली मुख्य पथ से शिव मंदिर तक 350 फीट पी० सी०सी० पथ का शिलान्यास संपन्न हुई । कुर्थाबेडा में विधायक निधि से 500 फीट पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास किया गया। सतपोटका में विधायक निधि से 500 फीट पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास की गई।
रेंगालबेड़ा फीट पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास हुई। काशीजोड़ा सरना स्थल का चारदीवारी का शिलान्यास की गई।उरकिया में विधायक निधि से 500 फीट पी०सी०सी० पथ का शिलान्यास की गई।बरंगा में डीप बोरिंग का शिलान्यास संपन्न हुई।
कार्य में मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष सीताराम गोप, मंडल अध्यक्ष तीला तिर्की, जिला परिषद जय प्रकाश महतो, सुभाष तांती, सोनू कुम्हार,सरोज महतो, धनेश्वर महतो, गोनो चंपिया, पाहन मंगरा कुजूर, विशु कुजूर, महादेव तिग्गा, कुलदीप कांडुलना, सोमा लुगुन, सलीम लुगुन, विजय तिग्गा अजित तिर्की आदि सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।